बुधवार को राजेंद्र नगर इलाके में एक क्वारेंटाइन सेंटर से 8 युवक भाग निकले। इनमें से 5 युवकों को संक्रमण के लक्षण हैं। इनके भागने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। शाम को इनमें से तीन युवक कृष्णपुरा छत्री के पास से पकड़ लिए गए। तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और शहर में मजदूरी करने आए थे।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना एबी रोड स्थित होटल किंग्स पार्क की है। इस होटल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अब्दुल कलाम, रहीम इस्लाम, अब्दुल्ला खान, शब्बीर अमीर हुसैन और मुंशी रहीम सैफुद्दीन, सुभान और सलीम भाग निकले। सभी के परिवार में रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव आए थे, इसलिए इन्हें सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने क्वारेंटाइन के लिए यहां रखा था। इनके सेंपल भी लिए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त स्वास्थ्य विभाग के अमले ने होटल आकर बता दिया कि 10 लोग पाॅजिटिव आए हैं। सभी को अगले 14 दिन देखरेख में रहना होगा। इसी डर से आठ लोग होटल की पिछली दीवार फांदकर भाग निकले। इनमें से तीन को एमजी रोड पुलिस ने छत्री की पुलिया के समीप पकड़ा। तीनों ने पुलिस को बताया कि वह डर के कारण भागे थे। साथी पांच लाेग कहां गए, इसकी जानकारी उन्हें नहींं है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों के नाम सैफुद्दीन, सुभान, सलीम है। यह तीनों इंदौर के रहने वाले नहीं है। पश्चिम बंगाल से यहां मजदूरी करने आए थे।
ओपीडी की कई नर्सों को जुकाम, सैंपल दे चुकी थीं
डॉक्टरों के साथ-साथ एमवायएच में काम करने वाला नर्सिंग स्टाफ भी इसकी चपेट में आ रहा है। बुधवार को फिर एक नर्स में कोरोना का संक्रमण पाया गया। बताया जा रहा है कि यह नर्स एमवायएच के सर्जिकल आईसीयू में पदस्थ है। इसके पहले मंगलवार को एक मेल नर्स इस संक्रमण की चपेट में आया था। ओपीडी में काम करने वाली कई नर्सें भी जुकाम की शिकायत के चलते अपना सैंपल दे चुकी है। चेस्ट वार्ड में पदस्थ एक मेल नर्स भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुका है। जो अब ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा एक एसोसिएट प्रोफेसर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।
यह टाटपट्टी बाखल इफेक्ट: जिन पर पत्थर बरसे वे अब भी समर्पण से जुटे, 49 पॉजिटिव यही आएं, इधर पर्स में अब डंडा लेकर चलती हैं नर्स
खजराना टीआई भी पॉजिटिव निकले
बुधवार को खजराना टीआई की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में उनके साथ लगातार ड्यूटी कर रहे एएसपी, सीएसपी और उनके थाने का पूरा स्टॉफ क्वारेंटाइन होगा। 22 दिनों से टीआई खजराना के संक्रमित इलाकों में ड्यूटी कर रहे थे। उनके शरीर का टेम्प्रेचर अधिक होने से उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था।
दो होटल कोविड केयर सेंटर बनाए गए
कोरोना के संदिग्धों काे अब होटल अमर विलास और वाटर लिली में रखा जाएगा। इन्हें कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। पहले अमर विलास के संचालक अशोक अरोरा प्रशासन को मदद करने से इनकार कर दिया था, जिस पर कलेक्टर ने आपदा एक्ट के तहत 24 घंटे में उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए थे।
प्रशासन ने बायपास स्थित होटल वाटर लिली को भी कोविड केयर सेंटर घोषित कर दिया है, यहां पर सौ कमरे उपलब्ध हो जाएंगे। इसके संचालक तपन खंडेलवाल, अभिषेक मित्तल व रामनिवास मित्तल हैं। कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि सहायता नहीं करने पर संचालकों काे गिरफ्तार कर होटल अधिग्रहित किए जाएंगे।