फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के मेकर्स ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामले देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी हाल ही में फैंस को दी गई है। इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म पहले 2 अप्रेल को रिलीज की जाने वाली थी।
हाल ही में इरोस इंटरनेशनल के इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया गया है, ‘इरोस इंटरनेशनल हमेशा अपने दर्शकों की रुचि को सबसे आगे रखता आया है। COVID19 कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद हाथी मेरे साथी फिल्म रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। हम आशा करते हैं कि हम जल्द ही एक नई रिलीज डेट के साथ वापस लौटेंगे| स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें’।
‘हाथी मेरे साथी’ की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी के रहने वाले स्थानों पर कब्ज़ा करने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। ‘हाथी मेरे साथी’, तमिल में ‘कदान’ और तेलुगु में ‘अरण्या’ नाम से रिलीज़ होगी| इसे इरोस इंटरनेशनल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और प्रभु सोलमन ने फिल्म का निर्देशन किया है| फिल्म की अगली रिलीज़ डेट की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी|
रुपाली गांगुली स्टार्रर ‘अनुपमा’ शो का लॉन्च टला
आगामी शो ‘अनुपमा’ 16 मार्च से ऑन एयर होने वाला था जिसे अब बाद की तारीख में लॉन्च किया जाएगा। कोरोनावायरस के कारण कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नेटवर्क ने ऑन-एयर लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। राजन शाही इस शो के प्रोडूसर हैं जिन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ये रिश्ते है प्यार के’, जैसे शोज को प्रोडूस किया हैं। अनुपमा की लीड भूमिका को अभिनेत्री रूपाली गांगुली निभा रही हैं और सुधांशु पांडे ने शो में उनके पति का रोल निभा रहे है।